Click to open expanded view
डॉ. जोसेफ
मर्फी सकारात्मक
सोच के
मुद्दे को
उठाने वाले
अग्रणी लेखकों
में से
एक हैं।
इनके द्वारा
लिखी गई
यह उल्लेखनीय
पुस्तक आपके
अवचेतन मस्तिष्क
की चौंका
देने वाली
शक्तियों को
सही अर्थों
में आपके
लिए खोल
देगी।
समय के साथ अर्जित आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता और उत्कृष्ट वैज्ञानिक शोध के साथ समन्वय बैठाते हुए डॉ. मर्फी समझाते हैं कि किस प्रकार अवचेतन मस्तिष्क हर उस कार्य को प्रभावित करता है जिसे आप करते हैं और किस प्रकार अवचेतन मस्तिष्क की और उसकी अविश्वसनीय शक्ति पर नियंत्रण करना सीखकर आप अपने दैनिक जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं। आपको जिस पदोन्नति की आकांक्षा थी और आप स्वयं को जिस प्रकार की प्रगति के योग्य समझते थे, उससे लेकर अपने भय और बुरी आदतों पर काबू पाने और पारस्परिक संबंधों को प्रगाढ़ करने तक यानी सब कुछ आपके लिए आपके अवचेतन मन की शक्ति प्रसन्नता, सफलता, समृद्धि और शांति की दुनिया खोलेगी, यह आपकी सोच और विश्वास को बदलते हुए आपकी दुनिया को बदल देगी।