



Click to open expanded view
अगर आप में लोगों के साथ व्यवहार कुशलता बढ़ाने के लिए दृढ़
इच्छा और संकल्प-शक्ति है तो यह पुस्तक आपके लिए ही है।
लोगों के साथ सही व्यवहार करने के मूलभूत तरीके हों या उनके
बीच लोकप्रियता प्राप्त करने के कई रास्ते हों-यह पुस्तक वे सभी उपाय बताती है जिनसे
आप लोगों को अपनी सोच के अनुसार ढाल सकते हैं। इसके साथ ही इस पुस्तक के द्वारा आप
सीखेंगे कि लोगों से काम कैसे कराया जाए, कैसे नायक बनकर लोगों में द्वेष पैदा किए
बिना उन्हें बदला जाए और उन्हें जल्दी दोस्त बनाया जाए। डेल कारनेगी की एक लगातार बेस्टसेलर
पुस्तक 'हाऊ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल' हमेशा उन लोगों के लिए प्रेरणा का
स्रोत रही है, जो सफलता और प्रसिद्धि प्राप्त करना चाहते हैं। अतीत से लेकर वर्तमान
तक प्रभावशाली रहे इस पुस्तक के सिद्धांत आज भी लोगों को सफलता की राह दिखा रहे हैं।