



Click to open expanded view
पुस्तक के
संबंध में
यह आम व्यक्तियों के लिए प्रथम
पुस्तक है ताकि
वे भारतीय ज्योतिष का प्राथमिक ज्ञान
प्राप्त कर सकें।
हाल के वर्षों
में भारतीय ज्योतिष में लोगों की
रुचि आश्चर्यजनक रूप
से बढ़ी है।
इस विषय के
तकनीकी पहलू पर
कई पुस्तकें उपलब्ध
हैं परंतु जो
व्यक्ति आरंभिक स्तर
से इसका अध्ययन
करना चाहता है
उसके लिए बहुत
सीमित विकल्प उपलब्ध
हैं। ऐसी पुस्तक
की आवश्यकता अनुभव
की जा रही
थी जो शब्द
जाल के स्थान
पर सरल भाषा
में मौलिकता के
द्वारा पाठक को
विषय की ओर
ले जावे। लेखक
ने इस रिक्तता को भरने का
प्रयास किया है।
जो व्यक्ति भारतीय
ज्योतिष सीखना चाहता
है, वह अब
इस छोटी सी
परंतु सारवान पुस्तक
के अध्ययन से
अपनी इच्छा पूरी
कर सकता है।
यह पुस्तक जन्म
पत्रिका की जटिलताओं को समझने के
लिए आवश्यक भारतीय
ज्योतिष के महत्वपूर्ण सिद्धांतों को स्पष्ट
करती है।