
Click to open expanded view
About the Book: यह पुस्तक
ज्योतिष का
आधारभूत ज्ञान
रखने वाले
सभी जिज्ञासुओं
या जातकों
के लिए
लाभकारी होगी।
ज्योतिष की
जानकारी के
बाद भी
अगर आप
फल कथन
को प्रभावी
ढंग से
नहीं कर
पाते हैं
तो इस
पुस्तक से
आपको लाभ
अवश्य मिलेगा।
फल कथन
करने के
लिए पत्रिका
को समझना
आवश्यक होता
है अन्यथा
हम उच्च,
नीच, वक्री,
उपाय आदि
की चर्चा
अपने क्लाइंट
से करने
लगते है
और विषय
से भटक
जाते है
और हमारे
क्लाइंट या
वो विद्यार्थी
जो वैदिक
ज्योतिष को
गहराई से
समझने आपके
पास आते
है वो
यही सोचते
है की
वैदिक से
फलकथन नहीं
हो सकता।
लेकिन ये
सरासर गलत
है, मैं
इसे सिरे
से नकार
देती हूँ,
वैदिक ज्योतिष
ही ज्योतिष
की अन्य
विधाओं का
आधार है।
हमारी गलती
होती है
की हम
विषय को
न समझकर
केवल एक
ही तत्व
के आधार
पर फल
कथन करते
है, जबकि
फलकथन करते
समय सारी
बातों को
ध्यान में
रखना ही
चाहिए। पुस्तक
बहुत ही
छोटी पर
बहुत ही
ज्ञानवर्धक सिद्द
हो सकती
है अगर
आप ध्यान
पूर्वक इसका
अध्ययन करें।
- Stock: Out Of Stock
- Author: Meenu Singh
- SKU: DCI-00652
- ISBN: 978-819811357