



Click to open expanded view
लेखक की कलम
से/ प्रस्तावना
प्रिय पाठको,
यह पुस्तक ज्योतिष व अन्य सम्बंधित विषयो पर लिखी
हुए कोई नियमित
पुस्तक नहीं है,
बल्कि इस पुस्तक
में लिखित नाड़िया लेखक श्री ए
वी सुंदरमजी द्वारा
वर्णन की गयी
है जो उन्होंने अपनी 35 वर्षों की
ज्योतिषीय यात्रा के
दौरान लोगो से
सुनकर, पढ़कर, अनुसन्धान, व अन्य स्त्रोतो की मदद से
अपने अथक परिश्रम से संग्रहित की
है। नाड़ियो का
यह बहुमूल्य संग्रह
ज्योतिष के क्षेत्र मे मील का
पत्थर साबित होगा।
मैं पाठको को
आगाह करना चाहता
हूँ की इन
सिद्धांतो को उपयोग
में लाते और
स्वीकार करते वक़्त
थोड़ी सावधानी बरते
क्योंकि ये संकलन
बिना अध्याय के
दुबारा बताया गया
है व बिना
किसी निरंतरता के
कई विभागों में
बांटा गया है।
नाड़ी ज्योतिष के
इस संग्रह को
रुचिकर पाठको तक
पहुँचाने के लिए
हम सप्तऋषि एस्ट्रोलॉजी के तहेदिल से
आभारी है। हम
उम्मीद करते है
की आप इसका
भरपूर लाभ उठाएंगे।
Andree Leclerc