Click to open expanded view
पुस्तक के
विषय में
हममें से
अधिकांश लोग
प्रतिदिन कम
से कम
आठ घण्टे
अपने कार्यस्थल
पर बिताते
हैं। आप
नौकरीपेशा हों,
अपना व्यवसाय
चलाते हों,
कन्सल्टेंट हों
या उद्योगपति,
कार्यक्षेत्र में
सफलता और
समृद्धि की
कामना सर्वोपरि
होती है।
वास्तुशास्त्र एक
दक्ष एवम्
तनाव मुक्त
कार्यस्थल का
निर्माण करता
है।कार्यस्थल वास्तु
का लक्ष्य
एक स्फूर्तिदायक, उत्साहवर्धक और
कार्यसक्षम परिवेश
प्रदान करना
है।
इस पुस्तक
में वास्तुशास्त्र के शास्त्रीय
रूप के
साथ-साथ
आधुनिक परिप्रेक्ष्य में कार्यालय,
उद्योग, बहुमंजिला
भवन, सिनेमा
हाल/परिसर,
अस्पताल/नर्सिंग
होम, बैंक,
शोरूम, होटल/रिसॉर्ट, शापिंग
सेंटर, शिक्षा
संस्थान को
अधिक लाभप्रद,
उत्पादक और
सफल बनाने
के वास्तुसम्मत
सहज और
सटीक उपाय
ही नहीं
बताए गए
हैं, इन
के बारे
में विशेष
सुझाव और
समाधान भी
दिये गये
हैं।